कोटा. राजस्थान के कोटा थर्मल पावर प्लांट में क्लेरिफायर-एक के सामने भालू घूमते दिखे रहे हैं. थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भालू पहले भी कई बार श्रमिकों पर हमला कर चुके हैं.
कोटा थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर घूमते नजर आए भालू...कर्मचारियों में दहशत - राजस्थान
कोटा थर्मल पावर प्लांट में आए दिन वन्य जीवों के देखे जाने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. मंगवार रात को भी एक ऐसा ही नाजारा सामने आया जिसमें क्लेरिफायर-एक के सामने भालू घूमते नजर आ रहे हैं.
कोटा सुपर पावर थर्मल प्लांट में किसी भी अधिकारी ने इस मामले में पिछले तीन सालों में एक बार भी ध्यान नहीं दिया. जबकि यहां जनवरी के महीने में ही एक ठेका श्रमिक पर भालुओं ने हमला कर दिया था, जिसे यहां के उच्च प्रशासन ने दबाने की पुरजोर कोशिश की थी.
थर्मल पावर प्रशासन की लापरवाही है की 23 अप्रैल की रात को प्लांट में फिर से भालू खुलेआम घूमते दिखाई दिए हैं. वहां से गुजर रहे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया. भालुओं को देखते ही कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कर्मचारी भालुओं के जाने के बाद ही प्लांट में जा सके.