जयपुर.हाथी गांव में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए वन विभाग ने खास तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में वन विभाग ने हाथी गांव में एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. हाथी गांव में पर्यटको को आकर्षित करने के लिए वास्तविक सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
जयपुरः हाथी गांव में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए वन विभाग ने बनाई विशेष योजना
जयपुर के हाथी गांव में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए वन विभाग की ओर से खास तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके तहत हाथी गांव में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है...
वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सफाई अभियान में वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, हाथी मालिक और हाथी महावत मिलकर महीने में एक बार सफाई करेगे. ताकि हाथी गांव का वातावरण साफ-सुथरा होने से देसी विदेशी पर्यटक भी आकर्षित हो सकें. इसके अलावा हाथी गांव में सैलानियों को लुभाने के लिए कई खास व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. जिससे वन विभाग की आय में भी इजाफा होगा. हाथी गांव में कम हो रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वन विभाग कई कार्य करने जा रहा है. हाथी गांव के एसीएफ विक्रम सिंह ने बताया कि हाथी गांव में साफ सफाई का टेंडर एक निजी फर्म को दिया हुआ है. लेकिन हाथी गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी सुधार करने की आवश्यकता है. एक नवाचार के रूप में सफाई व्यवस्था को लेकर अभियान की शुरुआत की जा रही है.
जिसमें वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, हाथी मालिक और हाथी महावत मिलकर महीने में एक बार सफाई करेंगे. महीने में एक बार वन विभाग के अधिकारी पूरे हाथी गांव का दौरा भी करेंगे. जिसमें साफ सफाई की अव्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. इस अभियान में साफ सफाई करने वाली फर्म को भी साथ में लिया जाएगा. हाथी गांव में अनावश्यक झाड़ियों को भी साफ किया जा रहा है. वास्तविक रूप से चलाए जाने वाले इस सफाई अभियान से हाथी गांव का रूप निखरेगा. जिससे हाथी गांव में आने वाले सैलानियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए हाथी गांव में और भी कई विशेष कार्य करने की योजना बनाई जा रही है. जिसमें हाथी गांव में जगह-जगह पर सैलानियों को बैठने के लिए छायादार व्यवस्थाएं की जाएंगी.