राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी मंत्री बनने के बाद पहली बार आएंगी नाथद्वारा...भगवान श्रीनाथजी का करेंगी दर्शन - विमान

केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को राजस्थान पहुंचेंगी. जहां वह नाथद्वारा पहुंचकर भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी.

स्मृति ईरानी मंत्री बनने के बाद पहली बार आएंगी नाथद्वारा

By

Published : Jun 1, 2019, 9:23 AM IST

राजसमंद.केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार स्मृति ईरानी शनिवार को राजस्थान पहुंचेंगी. बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी सुबह विमान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी . जिसके बाद वे भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के लिए उदयपुर से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचेंगी.

केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह पहला दौरा है. इस बार स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया है.आपको बता दें कि स्मृति ईरानी के पति शुक्रवार रात को ही नाथद्वारा पहुंच गए हैं. वे भी स्मृति ईरानी के साथ भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे और ठाकुर जी से देश में अमन चैन की कामना के लिए दुआ मांगेंगे.

स्मृति ईरानी मंत्री बनने के बाद पहली बार आएंगी नाथद्वारा

स्मृति ईरानी पहले भी कई बार भगवान श्रीनाथजी के मंदिर में पहुंच चुकी हैं तो वहीं स्मृति ईरानी के नाथद्वारा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए तैयारियां कर ली हैं. इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना होंगी. जहां से उदयपुर डबोक एयरपोर्ट से 2:10 पर विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details