धौलपुर. जिले में ट्रोले और बोलेरो की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. साथ ही इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के दौरान बोलरो से कैलादेवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, कैलादेवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप हादसे का शिकार हो गई. ट्रोले और बोलेरो में भीषण टक्कर से मौके पर हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल बन गया. जैसे ही यह हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई जीप में फंसे श्रृद्धालुओं को आपने प्रयासों से बाहर निकाला.