नई दिल्ली/जयपुर. दरअसल कुछ दिन पहले राज्यपाल कल्याण सिंह ने उत्तरप्रदेश अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है. मोदी जीते यह देश के लिए जरूरी है. राज्यपाल कल्याण सिंह के इस बयान के बाद में चुनाव आयोग ने राज्यपाल को एक संवैधानिक पद पर होते हुए यह बात कहने को आचार संहिता का उल्लंघन माना.
राज्यपाल कल्याण सिंह मामले की रिपोर्ट...राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय को सौंपी - Rajasthan
नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की बात कहकर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मुश्किल में घिर हुए हैं. चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लिखित में शिकायत की. जिसके बाद मामले की रिपोर्ट को राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय को सौंप दी है.
राज्यपाल कल्याण सिंह मामले की रिपोर्ट राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय को सौंपी
राज्यपाल ने कहा था कि हम सभी लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं और इस नाते हम जरूर चाहेंगे कि भाजपा विजय हो. सब चाहेंगे कि एक बार फिर केंद्र में मोदी प्रधानमंत्री बने मोदीजी प्रधानमंत्री बने. कल्याण सिंह के मोदी को पीएम बनाने की बात कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.