जयपुर. नाकारा अफसरों की रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में अधिकारियों का लेखा-जोखा तैयार होना शुरू हो गया है. अधिकारियों की रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए प्रदेश के 9 बैच के 25 आईएएस अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस रिव्यू के बाद से सिफारिश का अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा होगा. इसके बाद उसे केंद्र को भेजा जाएगा.
मुख्यसचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में आईएएस अधिकारियों की कमेटी की बैठक सचिवालय में हुई. सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में गुजरात कैडर के अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप. मुख्य सचिव आर वेंकटेश्वरण और रोली सिंह की सदस्यता वाली कमेटी में 9 बैच के कुल 25 आईएएस अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए सिफारिश की गई. इन सभी अधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन किया गया, किस अधिकारी का किस तरह का कामकाज रहा, सहयोगी स्टाफ से किस तरह का रवैया रहा, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की किस तरीके से पालना करी गई, इससे जुडे कई बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है.
आइए जानते क्या हैं मापदंड के दायरे
1- ऐसे आईएएस अधिकारी जिन्होंने 25 वर्ष की सेवा पूरी कर ली या 50 साल जिनकी आयु हो गई, उन अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की गई
इस मापदंड में ये अधिकारी शामिल हैं-