जयपुर. लोकसभा 2019 के आम चुनाव में राजस्थान में अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला सबसे अमीर प्रत्याशियों में हैं. उनके पास करीब 80 करोड़ की संपत्ति है. वहीं दूसरे नंबर पर टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया है. इनके पास करीब 32 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
वहीं सबसे गरीब प्रत्याशी भाजपा के बाड़मेर उम्मीदवार कैलाश चौधरी हैं. जिनकी संपत्ति 12 लाख रुपए है. कैलाश चौधरी भाजपा और कांग्रेस के 26 प्रत्याशियों में सबसे गरीब प्रत्याशियों में है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस के जोधपुर से प्रत्याशी वैभव गहलोत के पास खुद के नाम एक भी वाहन नहीं है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पांच वाहनों के मालिक है.
राजस्थान में वोट दो चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर नामांकन पर्चा दाखिल करने की समय अवधि मंगलवार को पूरी हो गई. पहले चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर 272 उम्मीदवारों ने 260 पर्चे दाखिल किए.
पहले चरण में 13 सीटों पर प्रत्याशियों का विवरण
अजमेर
- कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला कुल संपत्ति 79.26 करोड़ रुपए
- भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी कुल संपत्ति 7 करोड़ 44 लाख रुपए
राजसमंद
- बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी कुल संपत्ति 16 करोड़ 59 लाख रुपए
- कांग्रेस प्रत्याशी देवकी नंदन कुल संपत्ति 12 करोड़ 93 लाख रुपए
जोधपुर
- कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत कुल संपत्ति 95 लाख रुपए
- बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह कुल संपत्ति 5 करोड़ 43 लाख रुपए
बारां-झालावाड़
- बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपए
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा कुल संपत्ति 94 लाख रुपए