राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में दूसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर - राजस्थान

राजस्थान में पिछले सप्ताह भी बारिश का दौर जारी रहा था. जिसके बाद अब सोमवार को भी बारिश देखने को मिली. ऐसे में बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. जिससे गर्मी से राहत भी मिली है.बता दें कि प्रदेश भर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

राजस्थान में दूसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर

By

Published : Jun 25, 2019, 1:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार को दूसरे दिन भी कई शहरों में बरसात हुई . बता दें कि बाड़मेर जिले में सोमवार को आधे घंटे तेज बरसात हुई. वहीं दोपहर बाद झुंझुनू ,सीकर सहित शेखावटी के कई इलाकों में और राजधानी में भी अच्छी बरसात हुई.

राजस्थान में दूसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर

आपको बता दें कि सोमवार दोपहर तक लोगों को गर्मी सताती रही थी लेकिन दोपहर बाद बदल छा गए और सूरज की लुकाछिपी का खेल जारी रहा. जयपुर में शाम 4:00 बजे के बाद तापमान 36 डिग्री रहा तो फलोदी का तापमान 37 डिग्री रहा. राजस्थान में पिछले सप्ताह 4 दिन लगातार बारिश का दौर था. जिससे तापमान में 20 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई थी.

मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 2 दिनों के लिए राजस्थान के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बादल गरजने की चेतावनी जारी की है.साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. जिसके अंतर्गत अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा सहित कई जिले प्रभावित भी होते हैं.

सोमवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान

शहर तापमान

अजमेर 28.8 डिग्री

जयपुर 29.2डिग्री

कोटा 30.8 डिग्री

डबोक 25.6 डिग्री

बाड़मेर 25.7 डिग्री

गंगानगर 25.4 डिग्री

चूरू 28.6 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details