जयपुर. पुलवामा आतंकी घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर लोगों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है. इस घटना में करीब 40 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. जिसके बाद पाकिस्तान के संबंध भारत से और भी खराब हो गए हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ रोष का एक नजारा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में भी देखने को मिला. जहां आरसीए के गलियारों में लंबे समय से लगी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फोटो हटा दी गई है. जिसके बाद इन फोटोस को आरसीए के स्टोर्स में रखवा दिया गया है.