राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pulwama Attack : RCA के गलियारों से हटाई गई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फोटो - cricketer

पुलवामा आतंकी घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर लोगों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है. इस घटना में करीब 40 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. जिसके बाद पाकिस्तान के संबंध भारत से और भी खराब हो गए हैं.

देखें फोटो

By

Published : Feb 18, 2019, 7:08 PM IST

जयपुर. पुलवामा आतंकी घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर लोगों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है. इस घटना में करीब 40 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. जिसके बाद पाकिस्तान के संबंध भारत से और भी खराब हो गए हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ रोष का एक नजारा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में भी देखने को मिला. जहां आरसीए के गलियारों में लंबे समय से लगी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फोटो हटा दी गई है. जिसके बाद इन फोटोस को आरसीए के स्टोर्स में रखवा दिया गया है.


देखें वीडियो
इन तस्वीरों में इमरान खान, शोएब अख्तर और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के अलावा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की भी फोटो लगाई हुई थी. जब खिलाड़ियों और लोगों ने इसका विरोध किया तो आरसीए ने इन तस्वीरों को अपने गलियारों से हटा दिया.


गौरतलब है कि देश में जगह-जगह लोग पुलवामा हमले पर रोष व्यक्त कर रहे हैं. जिसके चलते वे प्रदर्शन भी कर रहे हैं और इस पर बड़ी से बड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details