पाली.सूर्य ने 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. जिससे नौतपा शुरू हो चुका है. जिससे प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में नौतपा का असर पाली में भी देखने को मिला. जी हां , सोमवार को पाली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक मापा गया.
3 जून तक नौतपा में झुलसेगा प्रदेश, पाली में 45 डिग्री तक जा सकता है पारा - नौतपा
25 मई से सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. जिससे नौतपा शुरू हो गया है. जिसके बाद से ही प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि इसका असर 3 जून तक नजर आएगा.
बता दें कि नौतपा का असर 3 जून तक नजर आएगा. ऐसे में 3 जून तक तेज धूप और गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहेगा. जिसका आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ेगा. इसलिए लोगों को भीषण गर्मी से बचने की जरूरत है. वहीं नौतपा के तीसरे दिन यानि कि सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा. झुलसा देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे.
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 25 मई की सुबह 10:35 बजे सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो गया, जो 3 जून तक रहेगा. इस दौरान सूर्य मंगल, बुध, शनि में समसप्तक योग होने से धरती के तापमान में इजाफा होगा. सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहेगा, लेकिन शुरुआती 9 दिनों को ही नौतपा के रूप में मान्यता दी जाती है. इन 9 दिनों में धरती जितनी ज्यादा तपेगी. आने वाले समय में बारिश के योग उतने ज्यादा उत्तम होंगे. यानी नौतपा की तपिश से बारिश का अनुमान लगाया जाएगा.