अलवर. जिले के बहरोड़ नगरपालिका में नाला निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत नगरपालिका पार्षद निधि ओम यादव ने लोकायुक्त, स्वायत विभाग को की गई. जिसके बाद रविवार को जयपुर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
बता दें कि मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने भी नाला निर्माण में अनियमितता पाई. जब इस मामले में राजेश मीणा अधिशासी अभियंता जयपुर नगर निगम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा कराए गए नाला निर्माण में कमियां पाई गई हैं और मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपी जाएगी. उसके बाद ही आपको बताया जाएगा .
नगर निगम की टीम पहुंची बहरोड नाला निर्माण की जांच को नगरपालिका पार्षद प्रतिनिधि ओम यादव ने बताया कि बहरोड के पुराना बस स्टैंड से लेकर अलवर रोड पर नाला निर्माण और खुदाई के दौरान लगाई गई सामग्री घटिया है. जिसकी शिकायत लोकायुक्त, स्वायत विभाग और मंत्री से की गई थी. जिस पर आज नगर निगम जयपुर द्वारा टीम भेजी गई है जो नगरपालिका द्वारा बनाए गए नाला निर्माण की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि काम में क्या कमियां रही हैं. साथ ही नाला निर्माण के दौरान हुई खुदाई से निकाली गई मिट्टी को ठेकेदार द्वारा बेचने पर जो राशि आई वो कहां हैं उसका हिसाब भी नगरपालिका दे ताकि असलियत सामने आए. ओम यादव ने बताया कि पिछले 8 -9 साल से नगरपालिका में बड़े घोटाले हुए हैं अगर उनकी सही जांच की जाए तो नगरपालिका बहरोड की असलियत सामने आ जायेगी.