राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : दिन में बादल छाए, देर रात हुई बारिश

कोटा में पिछले सात दिनों में पारा सबसे कम दर्ज किया गया. जिसमें अधिकतम पारा 37.1डिग्री रहा. वही मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक तेज हवाएं चलने की उम्मीद भी है.

कोटा में पिछले सात दिनों में पारा सबसे कम दर्ज किया गया

By

Published : Jun 30, 2019, 12:20 PM IST

कोटा. मौसम में अचानक हुए बदलाव के साथ जिले में शनिवार को दिन में बादल छाए रहे और दिनभर उमस रही. वहीं दोपहर को तेज धूप से शहरवाशी परेशान रहे. लेकिन रात में हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई.

कोटा में पिछले सात दिनों में पारा सबसे कम दर्ज किया गया

बता दें कि रात करीब12.40 बजे बारिश शुरू हुई जो काफी देर तक जारी रही. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 37.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 से बढ़कर 26.2 पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह मे शनिवार का पारा सबसे कम रहा है.

अब तक हो चुकी है 70 एमएम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शहर में अब तक कुल 70 एमएम बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 30 जून से 3 जुलाई तक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बादल गरजने और बिजली कड़कने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details