बांसवाड़ा. जिले केघाटोल उपखण्ड में इन दिनों विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. उपखण्ड क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गए विद्युत के ट्रांसफार्मरों की चार दिवारी न होने से ट्रांसफार्मर के चारों ओर झाड़ियां उगी हुई है. गर्मी के मौसम से इन ट्रांसफार्मरो में शॉर्ट सर्किट होता है तो इन झाड़ियों में आग लगने से ट्रांसफार्मर फटने का डर रहता है. ऐसे में बिजली विभाग इन ट्रांसफार्मरो के आस-पास गन्दगी व झड़ियों को साफ नहीं करवा रहा है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बांसवाड़ा : घाटोल में इस कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा...
ट्रांसफार्मर की चार दिवारी नही होने से ट्रांसफार्मरो पर उगी है झाड़ियां. घाटोल उपखण्ड क्षेत्र में ट्रांसफार्मरो के चारों और उगी झाड़ियां हादसो को न्योता दे रही है. ग्रामीण आबादी क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मरो पर उगी झाड़ियो से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर के रख रखाव, नियमित सफाई व चार दिवारी पर बजट खर्च नहीं कर कागजो में ही इसकी खानापूर्ति हो रही है. बिजली विभाग को आबादी क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मरो के चारों ओर गन्दगी व झड़ियो की सफाई करवाने का बजट तो पास हो जाता है. पर इसका उपयोग सिर्फ कागजों में ही हो रहा है.