शराब की दुकानों के लिए प्रदेश भर में लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस धारियों के नाम लॉटरी से निकाले जा रहे हैं. वहीं झुंझुनूं जिले की बात करें तो जिले के अंदर 16 अंग्रेजी और 319 देशी शराब की दुकानों के लिए 17832 आवेदन आए थे.
झुंझुनूं में आबकारी विभाग की बल्ले-बल्ले...आवेदन से कमाए 50 करोड़ - excise
शराब की दुकानों के लिए प्रदेश भर में लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस धारियों के नाम लॉटरी से निकाले जा रहे हैं. वहीं झुंझुनूं जिले की बात करें तो जिले के अंदर 16 अंग्रेजी और 319 देशी शराब की दुकानों के लिए 17832 आवेदन आए थे.
जिले के आबकारी विभाग ने आवेदन की बदौलत 50 करोड़ रुपए की कमाई की है. गौरतलब है कि पिछली बार से यह राशि 5 करोड़ अधिक है. लॉटरी के दौरान जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि आवेदनकर्ताओं के सामने लॉटरी निकाली गई है जो पूर्णतया पारदर्शी है. लॉटरी के दौरान बाल्टी के अंदर से पर्ची लिकाली गई है तथा दुकान के लिए अलॉटी का पता भी साथ ही निकाला जा रहा है ताकी बाद में किसी भी प्रकार का वाद-विवाद ना हो.
लॉटरी प्रक्रिया शुरू करने के दौरान आवेदन पत्रों को एक बड़ी बाल्टी में डाला गया और फिर उसको घुमाया गया. साथ ही आला अधिकारी द्वारा उसमें से एक-एक पर्ची निकाल कर आवेदकों के नाम बताए गए. कलेक्टर के निर्देशन में हुई इस प्रक्रिया के बाद कहीं चेहरे खुश नजर आए तो कई लोगों के हाथ निराशा लगी.