राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएफआई ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला...व्याख्याताओं के खाली पड़े पदों को भरने की मांग

डूंगरपुर के सरकारी कॉलेजों में व्याख्याताओं के खाली पद भरने और संकाय बढ़ाकर वंचित छात्रों को प्रवेश दिलाने सहित कई मांगों को लेकर स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को एसबीपी कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका.

एसएफआई ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर व्याख्याताओं के खाली पड़े पदों को भरने मांग की

By

Published : Jul 4, 2019, 3:07 PM IST

डूंगरपुर. स्टूडेंड फैडरेशन ऑफ इंडिया की डूंगरपुर जिला इकाई पिछले कई दिनों से कॉलेज छात्र हितों की मांगों को लेकर आंदोलनरत है. जिसके चलते श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को एसएफआई ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

एसएफआई ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर व्याख्याताओं के खाली पड़े पदों को भरने मांग की

बता दें कि नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट तक पहुंचे जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया. एसएफआई जिले के सभी सरकारी कॉलेज में व्याख्याताओं के खाली पदों को जल्द भरने की मांग कर रही है.

साथ ही प्रथम वर्ष में प्रवेश के बाद वंचित रहे छात्रों को संकाय बढ़ाकर प्रवेश देने, महंगाई सूचकांक के आधार पर छात्रवृत्ति बढ़ाकर भुगतान करने सहित कई मांगे रखी है. एसएफआई ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details