राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में गौधाम के पीछे मिले 20 गायों के शव...कई के सिर भी हैं गायब

जयपुर में 20 गायों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इनमें से अधिकांश गायों के सिर गायब हैं.मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

जयपुर में गौधाम के पीछे मिले 20 गायों के शव

By

Published : Jun 4, 2019, 2:13 PM IST

जयपुर. राजधानी के धोबलाई में करीब 20 गायों की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर गोरक्षकों में काफी आक्रोश है. एक गौ धाम के पीछे पड़े गायों के शवों को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वही अधिकांश गायों की गर्दन भी गायब है.

राजधानी के चौमूं कस्बे के धोबलाई में करीब 20 गायों की मौत का मामला सामने आया है. श्री कृष्ण गोपाल गौ धाम के पीछे पड़े इन गोवंश के शव को लेकर को गौरक्षकों में काफी आक्रोश है. जिसको लेकर घटनास्थल पर धीरे-धीरे गौरक्षकों की भीड़ जमा हो रही है. वहीं नर्सरी की खाली भूमि पर गायों के शवों को किसने फेंका है ये असमंजस अभी भी बरकरार है.

जयपुर में गौधाम के पीछे मिले 20 गायों के शव

इस घटना को लेकर गौशाला सचिव ने साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ दिया है. सचिव का कहना है कि 20 गायों में से 3 गायों को छोड़ कर शेष मृत गौवंश गौशाला के नहीं है. वहीं गायों की मौत का कारण भी अभी सामने नहीं आया है. अधिकांश गायों की गर्दन भी गायब है. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details