उदयपुर .लोकसभा चुनाव परिणाम आने में 48 घंटों से अधिक का वक्त बाकी है लेकिन कांग्रेसी नेताओं में एग्जिट पोल के बाद से ही हार का डर इतना हावी हो गया है कि वह अब कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं पहुंच रहे. जी हां, ऐसा ही एक नजारा उदयपुर में देखने को मिला.
दरअसल, उदयपुर में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था लेकिन इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस का कोई भी दिग्गज नेता नहीं पहुंचा और कार्यकर्ता मायूसी के साथ अपने नेताओं का इंतजार करते रह गए.
उदयपुर में श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता बता दे की श्रद्धांजलि सभा में ना तो विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी गिरिजा व्यास पहुंची और ना ही लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रघुवीर मीणा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता खुलकर तो नहीं लेकिन अंदर यही चर्चा कर रहे थे कि क्या एग्जिट पोल के डर से नेताओं ने दूरी बनाई है या फिर कार्यकर्ताओं से दूरी चुनाव के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने कार्यकर्ताओं को भूल गए.
गौरतलब है कि उदयपुर कांग्रेस के लिए यह बात नई नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे कार्यक्रम हुए हैं. जिसमें गुटबाजी के चलते उस कार्यक्रम में ना तो नेता पहुंचे और ना ही उनके समर्थक कार्यकर्ता. ऐसे में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाला मेवाड़ अब भाजपा का अभेद किला बनता जा रहा है.