राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : पार्क के गड्ढे में गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में निगम आयुक्त ने दिए कार्रवाई के आदेश

नगर निगम की लापरवाही से 11 साल के मासूम फैजान की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी. निगम आयुक्त ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देते हुए अधिशासी अभियंता को तलब किया है.

गड्ढे में गिरकर हुई बच्चे की मौत

By

Published : Jun 21, 2019, 7:40 AM IST

जयपुर. विद्याधर नगर इलाके में पार्क के गड्ढे में गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में निगम आयुक्त ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला 19 जून का है, नगर निगम की लापरवाही से 11 साल के मासूम फैजान की जान चली गई थी. विद्याधर नगर में पार्क के गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गई थी. पार्क में नगर निगम की ओर से बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा था. जिसके लिए पार्क में दस-दस फीट गहरे गड्ढे खोदे गए थे. बच्चों को रोकने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं थे. बारिश का पानी गड्ढों में भर गया और खेलते खेलते 11 वर्षीय मासूम बच्चा गड्ढे में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई थी.

बच्चे की मौत के मामले में निगम आयुक्त ने दिए कार्रवाई के आदेश


नगर निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने तत्कालीन अधिशासी अभियंता हरिमोहन शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में नगर निगम विद्याधर नगर जोन में पार्क में बैडमिंटन कोर्ट बनाने की अनुमति तत्कालीन अधिशासी अभियंता द्वारा ही जारी की गई थी. आयुक्त ने नोटिस में निर्देश दिए हैं कि तत्कालीन अधिशासी अभियंता अपना जवाब प्रस्तुत करें. किन-किन कारणों से विद्याधर नगर जोन क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट बनाने की अनुमति दी गई थी. अगर अधिशासी अभियंता द्वारा अपने काम में सावधानी बरती जाती तो यह घटना नहीं होती. अधिशासी अभियंता को अपना स्पष्टीकरण जल्द ही आयुक्त के सामने उपस्थित होकर देना होगा.


नगर निगम आयुक्त विजय पाल सिंह ने विद्याधर नगर जोन के वार्ड 9 के पार्क में शेड निर्माण के दौरान हुए हादसे के मामले में संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी जारी किए है. और फार्म को जारी की गई स्वीकृति निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. निगम आयुक्त ने संबंधित फर्म आकांक्षा इन्फो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details