जयपुर. जॉर्जिया के कार्गो विमान लैंड प्रकरण में अब एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि जॉर्जिया से आए इस विमान में रक्षा मंत्रालय के कुछ जरूरी उपकरण लाए जा रहे थे.
जॉर्जिया के कार्गो विमान लैंडिंग प्रकरण में बड़ा खुलासा - विमान
जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले जॉर्जिया के कार्गो विमान मामले ने अब नया रूख लिया है. जिसके चलते अब एक और बड़ा खुलासा सामने आया है.
बता दें कि इन जरूरी उपकरणों पर वायुसेना के विमानों की भी कड़ी निगरानी थी ,लेकिन पाकिस्तानी एयरस्पेस से जब विमान ने भारत में प्रवेश किया था और दिल्ली की बजाए विमान रास्ता भटक कर उतरी गुजरात की तरफ चला गया था, तब वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इसे अपने घेरे में लिया था.
घेरे में लेने के बाद एस्कॉर्ट करके कार्गो विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई थी. उसके बाद एक बड़ा खुलासा सामने आया है कि इस विमान में रक्षा मंत्रालय के कुछ जरूरी उपकरण जॉर्जिया से दिल्ली लाए जा रहे थे,लेकिन विमान के यात्रा भटक जाने से इसे वायु सेना के लड़ाकू विमानों के द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर एस्कॉर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.