राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीर सावरकर पर इंदिरा गांधी ने डाक टिकट जारी किया था...या तो वो गलत हैं या फिर ये लोग- सैनी

लोकसभा चुनाव में विजय के बाद गृह जिले सीकर पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का फूल माला और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी किया गया स्वागत

By

Published : May 29, 2019, 9:08 AM IST

Updated : May 29, 2019, 9:27 AM IST

सीकर.प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का मंगलवार को सीकर में भव्य स्वागत किया गया. लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीट जीतने के बाद पहली बार सीकर आए सैनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया.

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. सैनी ने भी चुनाव में पूरी मेहनत के साथ लगे रहकर विजय प्राप्त करने पर कार्यकर्ताओं का इस दौरान माला पहनाकर स्वागत किया.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी किया गया स्वागत

वीर सावरकर की 137वीं जयंती मनाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने नवनिर्वाचित सांसद सुमेधानंद सरस्वती के नेतृत्व में वीर सावरकर की 137वीं जयंती मनाई. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने कांग्रेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो फांसी की सजा होने वाले वीर सावरकर के नाम से पहले वीर शब्द हटाकर कांग्रेस ने त्याग तपस्या और संघर्ष करने वालों का अपमान किया. सैनी ने कहा कि कांग्रेस की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था या तो इंदिरा गांधी गलत थी या ये लोग गलत हैं.

Last Updated : May 29, 2019, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details