जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. रविवार देर रात 1बज कर 50 मिनिट पर कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस और 218 आरएस अफसरों के तबादले सूची जारी की है. इन तबादलों में मंत्रीयों और विधायकों की सबसे ज्यादा चली है. इस तबादला सूची में करीब 24 ऐसे आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं जिनको एक सप्ताह पहले ही बदला गया था.
लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में बड़े स्तर पर तबादले - gahlot
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. रविवार देर रात 1बज कर 50 मिनिट पर कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस और 218 आरएस अफसरों के तबादले सूची जारी की है. इन तबादलों में मंत्रीयों और विधायकों की सबसे ज्यादा चली है. इस तबादला सूची में करीब 24 ऐसे आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं जिनको एक सप्ताह पहले ही बदला गया था.
आईएएस तबादला सूची
आर्तिका शुक्ला-एसडीओ अजमेर
जसमीत सिंह संधू-एसडीओ ब्यावर
सौरभ स्वामी-सीईओ जिला परिषद श्री गंगानगर
विनीत बोहरा -प्रबंध निदेशक राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ उदयपुर
डॉ कुंज बिहारी पांड्या-प्रबंधक निदेशक राजस्थान पर्यटन निगम राजस्थान जयपुर
वंदना सिंघवी-अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा जोधपुर
एच गुईटे-सचिव राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण
खुशाल यादव-मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एनएचआरएम राजस्थान जयपुर लगाया है.
इसी तरह देर रात 218 आरएएस अफसरों के तबादले किे गए थे, इन तबादलों में खास बात ये रही कि जिन दो दर्जन आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनके तबादले एक सप्ताह पहले हो चुके हैं लेकिन यह अधिकारी अपने ट्रांसफर निरस्त कराने में कामयाब रहे हैं.