राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगे वोट

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी गर्मी में भी पूरे जोश से जनसंपर्क कर रहे है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार ने नगर कस्बे के मुख्य बाजार में दुकान-दुकान जाकर लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि सब अपने आपको अभिजीत समझ कर पार्टी के लिए निष्ठा से प्रचार करें.

अभिजीत कुमार ने नगर में जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगे वोट

By

Published : Apr 27, 2019, 5:31 PM IST


भरतपुर. लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार ने नगर कस्बे के मुख्य बाजार में शनिवार को दुकान-दुकान जाकर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की.


जनसंपर्क के दौरान कस्बे के जाटव समाज की ओर से बाइक रैली भी निकाली गई. कांग्रेस प्रत्याशी का कस्बे के दुकानदारों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला व साफा बांधकर सम्मान किया गया.

अभिजीत कुमार ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगे वोट
प्रचार के दौरान प्रत्याशी ने बाजार में दुकान दुकान जाकर लोगो से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. जिस पर कस्बे के लोगों ने वोट देने का विश्वास दिलाया.


प्रत्याशी ने कस्बे के मोरी बाजार, सर्राफा बाजार, नगर पालिका, जलेबी चौक, मुख्य बाजार होते हुए लोगों से जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी ने इंदिरा सर्किल पर इंदिरा गांधी व डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.


कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार ने लोगों से कहा की यह जो टिकट मुझे मिला है यह आप सभी लोगों का टिकट है. इस चुनाव में ऐसे लड़ना है जैसे हर व्यक्ति अभिजीत है. इसलिए आप लोगों को एकजुट होकर पार्टी के प्रति हित में कार्य कर अधिक से अधिक वोट देकर जितने का प्रयास करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details