राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बाहर कार में लगी आग...साथ में खड़े दो स्कूटर को भी चपेट में लिया - arson

कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस एरिया के दोस्तपुरा में घर के बाहर खड़ी कार में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. इस कार ने पास में खड़ी दो स्कूटर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

घर के बाहर कार में लगी आग

By

Published : Jun 3, 2019, 1:20 PM IST

कोटा. शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस एरिया के दोस्तपुरा में घर के बाहर खड़ी कार में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. इस कार ने पास में खड़ी दो स्कूटर को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना की सूचना पर जब तक दमकल मौके पर पहुंचती है उससे पहले ही तीनों वाहन जलकर खाक हो गए.

इन वाहनों में लगी आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही ये वाहन ढांचा रह गए. घर के बाहर खड़ी बंद कार में अचानक आग लगने पर पुलिस भी संदेह जता रही है. ऐसे में पुलिस इस तथ्य पर भी जांच कर रही है कि किसी ने तो कार में रंजिशवश कार में आग तो नहीं लगा दी है. हालांकि मकान मालिक इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

घर के बाहर कार में लगी आग

जानकारी के अनुसार दोस्तपुरा निवासी किशन सिंह ने रात को अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी. किशन सिंह का कहना है कि वे पूरे परिवार के साथ रात को 12 बजे सो गए थे. जब उनका बेटा रात को 2 बजे उठा तो कार से लपटें उठती हुई देखी. उन्होंने पानी को बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में आग बढ़ गई और उसने पास में खड़े दोनों स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया. आग बढ़ती देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी. जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details