राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : लॉकडाउन के दौरान शहर के युवाओं ने किया रक्तदान, एसपी शिवराज मीणा ने बढ़ाया हौसला - blood donate in bundi

बूंदी में युवाओं का सराहनीय कार्य जारी है. यहां पर लॉकडाउन के बीच शहर के युवा बूंदी ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी युवाओं ने 15 यूनिट से अधिक रक्तदान किया. इन युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए बूंदी एसपी शिवराज मीणा इनके बीच पहुंचे और इस कार्य को सराहा और युवाओं को साधुवाद भी दिया.

bundi news, rajasthan news, hindi news, blood donate
बूंदी में युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

By

Published : Apr 27, 2020, 5:34 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिससे लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी दौरान बूंदी ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी चल रही है. ऐसे में बूंदी के युवाओं का रक्तदान करने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पूर्व भी रक्त की कमी के चलते बूंदी के युवाओं ने 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया था. वहीं सोमवार को भी शहर के विभिन्न संगठनों के युवाओं ने बूंदी ब्लड बैंक में रक्तदान किया.

बूंदी में युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

इस दौरान 15 से अधिक यूनिट रक्तदान बूंदी ब्लड में किया गया. रक्तदान की सूचना मिलने पर एसपी शिवराज मीणा ब्लड बैंक पहुंचे. जहां पर उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया और युवाओं के बीच जाकर उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी. साथ ही कहा कि आज के दौर में इस तरीके से ब्लड डोनेशन करना बहुत बड़ी बात है.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बूंदी ब्लड बैंक में लगातार कमी आ रही है और युवाओं का इस तरीके से उत्साह के साथ ब्लड डोनेट करना, अपने आप में बहुत सराहनीय कार्य है. उधर, युवाओं ने भी कहा कि बूंदी में ब्लड बैंक में किसी प्रकार की रक्त की कमी नहीं आएगी. जरूरत पड़ी तो रोज ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे ताकि खून की कमी के चलते किसी की मौत ना हो.

पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज

बूंदी के युवाओं ने ठाना है कि रोज 10 से 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया जाएगा, ताकि बूंदी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं आए. बता दें कि बूंदी ब्लड बैंक बूंदी जिले का एक मात्र ब्लड बैंक है, जहां पर पूरे जिले के मरीज ब्लड लेने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details