बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिससे लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी दौरान बूंदी ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी चल रही है. ऐसे में बूंदी के युवाओं का रक्तदान करने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पूर्व भी रक्त की कमी के चलते बूंदी के युवाओं ने 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया था. वहीं सोमवार को भी शहर के विभिन्न संगठनों के युवाओं ने बूंदी ब्लड बैंक में रक्तदान किया.
इस दौरान 15 से अधिक यूनिट रक्तदान बूंदी ब्लड में किया गया. रक्तदान की सूचना मिलने पर एसपी शिवराज मीणा ब्लड बैंक पहुंचे. जहां पर उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया और युवाओं के बीच जाकर उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी. साथ ही कहा कि आज के दौर में इस तरीके से ब्लड डोनेशन करना बहुत बड़ी बात है.