केशवरायपाटन (बूंदी).जिले में केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र के गुडली गांव में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जिसमें वन विभाग के आगे गांव का महेंद्र सिंह हाड़ा भारी पड़ गया. ग्राम पंचायत गुडली में लंबे समय से तलाई के अंदर मगरमच्छ रह रहा था, जो बड़ा और विशालकाय होने की वजह से आसपास के जानवरों को शिकार बनाने लगा था. इससे सभी ग्रामीण काफी परेशान चल रहे थे.
इस बीच वन विभाग के कई अधिकारी गांव आए, लेकिन तलाई में पानी भरा होने की वजह से बहाना बनाकर वापस चले जाते थे. इस दौरान गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति महेंद्र सिंह हाड़ा ने उसे पकड़ने का संकल्प लिया. इसके बाद सुबह से लेकर शाम तक महेंद्र तलाई पर ही बैठा रहा. जैसे ही मगरमच्छ दिखाई दिया हाड़ा ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी और मगरमच्छ को जिंदा पकड़ लिया और अपने कंधे पर रखकर करीब आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर गांव में प्रवेश किया. इस दौरान ग्रामीणों में सनसनी फैल गई.