राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : कोरोना के 2 नए मामले, DTO ऑफिस में तैनात अकाउंटेंट भी संक्रमित

बूंदी में शुक्रवार को कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 52 हो गई है. नए पॉजिटिव मामले में जिला परिवहन कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट भी शामिल है. वहीं अकाउंटेंट के पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. साथ ही कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

Bundi news, corona positive, Transport Department
बूंदी में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Jul 24, 2020, 3:05 PM IST

बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 2 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें जिला परिवहन कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट भी कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिले में अब तक कुल कोरोना के 52 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

बूंदी में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस

बूंदी के सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. डीटीओ ऑफिस में एक अकाउंटेंट कोरोना पॉजिटिव निकलने के साथ ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि अकाउंटेंट कोटा से डेली अप डाउन किया करता था. उसकी तबीयत खराब होने पर कोटा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका कोरोना सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है. वहीं अकाउंटेंट के संपर्क में आने वाले अधिकारी और कर्मचारी की कोरोना सैम्पलिंग करवाई गई है.

कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही जिला परिवहन कार्यालय को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है और ताले लगवा दिए गए हैं. वहीं दूसरा केस जिले के केशोरायपाटन इलाके का है, जहां पर एक महिला कोरोना वायरस की पॉजिटिव मरीज निकली है. वहीं पॉजिटिव आने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने कोटा भिजवा दिया है और महिला के संपर्क में आए लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है.

बूंदी जिले में अब तक कोरोना के 52 केस सामने आ चुके हैं. गौरतलब है कि बूंदी जिला कलेक्टर ने 3 दिन पूर्व एक आदेश निकाला था, उसमें साफ तौर से कहा था कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी डेली अप डाउन करते हुए कोरोना संक्रमण पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखाकर डेली अप डाउन कर रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना वायरस सरकारी कार्यालय में भी फैल रहा है. अब देखना होगा कि बूंदी जिला कलेक्टर विभागीय कार्रवाई में क्या कार्रवाई करते हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर

बता दें कि बूंदी में अब तक 6600 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिनमें से 300 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है और जल्द उनकी रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी इलाके में निगरानी बनाई हुई है और रोज सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. बूंदी में अब तक 27 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं. बाकी अन्य एक्टिव केस का उपचार कोटा और बूंदी में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details