बूंदी.देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन पार्ट 3 जारी है जो रविवार को पूरा हो जाएगा. वहीं सोमवार से लॉकडाउन पार्ट 4 की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही बूंदी जिला अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ है. यहां पर एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. इसलिए ग्रीन जोन में आने वाले लोग सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. यहां पर सभी सेक्टरों के बाजार खुले हुए हैं और आमजन अपने हिसाब से यहां पर खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रशासन की तरफ से सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक बाजार खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है. वहीं शहर के सभी बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगी हुई है. जिला स्तरीय बैठक में व्यापार संघ ने निर्णय लिया था की रविवार को जिले के कोई भी बाजार नहीं खुलेंगे. ऐसे में प्रशासन के निर्णय के बाद रविवार को जिले के कोई भी बाजार नहीं खुले. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया.