राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: सड़क पर सांड़ों का आतंक, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त

रविवार को बूंदी शहर में आवारा सांड़ों का आतंक देखने को मिला. दो सांड़ों की लड़ाई के बाद आसपास के दुकानदार जान बचाते दिखे. वहीं कुछ लोग लाठियां और डंडे लेकर सांड़ों को भगाते नजर आए. इस दौरान सांड़ों ने आधा दर्जन बाइकों को को क्षतिग्रस्त कर दिया.

bikes damaged due to bulls fight, Terror of bulls on the road, Terror of bulls on the road in Bundi, सड़क पर सांडों का लड़ाई
सड़क पर दिखा सांडों का आतंक

By

Published : Jan 3, 2021, 5:26 PM IST

बूंदी. शहर में इन दिनों आवारा सांडों का जमावड़ा लगा हुआ नजर आता है. ये आवारा सांड लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं. रविवार को बूंदी शहर के आजाद पार्क से लेकर रघुवीर भवन चौराहे तक आवारा सांड नजर आते हैं. यहां से गुजरने वाले लोगों पर कई बार तो यह आवारा सांड हमला करने से भी नहीं चूकते हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सांड आतंक मचाते हुए दिख रहे हैं.

सड़क पर दिखा सांडों का आतंक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सांड बिच सड़क पर लड़ रहे है और आपपास के दुकानदार जोर-जोर से लाठी के सहारे उन्हें शांत करते दिख रहे हैं. इसी बीच दोनों सांड बाइकों को कुचलना शुरू कर देते हैं और एक-एक कर करीब आधा दर्जन बाइकों को कुचलते हुए गिर जाते है. सांडों का हंगामा देख आसपास के दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर लिया और लाठियों से दोनों सांडों को छुड़वाया.

पूरे वीडियो में शहर के दुकानदार सांडों पर जमकर लाठियों से वार कर खुद की जान बचाने में लगे हुए हैं. लेकिन इसके बाद आसपास के लोगों ने जमकर उनपर लाठियां बरसाई. दुकानदार कमल सखूजा ने बताया कि आए दिन इसी तरह से सांड लड़ते रहते हैं लेकिन बूंदी नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है थोड़ी सी भी चूक हमारे लिए घातक हो सकती है.

ये भी पढ़ें:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव

लोगों ने जिला कलेक्टर से भी मामले को लेकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि बूंदी शहर में लंबे समय से शहर के लोग और स्थानीय दुकानदार इन आवारा मवेशियों और सांडों को सड़क से हटाने की मांग कर रहे हैं. कई बार बड़े हादसे भी होते हैं लेकिन अभी तक प्रशासन इसके लिए कोई उचित कार्रवाई नहीं करता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details