राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरपंच पर तीन संतान होने की बात छुपाने का आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

बूंदी के नैनवां पचायत समिति के सुवानिया पंचायत के सरपंच पर तीन संतान होने का तथ्य छुपाकर चुनाव लड़ने पर पुर्व सरपंच ने अदालत मे इस्तगासे के जरिये वर्तमान सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और चुनाव शुन्य घोषित करने के लिये इस्तगासा पेश किया गया. अदालत ने सरपंच के तीसरी संतान के जांच के आदेश जारी किए हैं.

बूंदी न्यूज, bundi news
पुर्व सरपंच ने सुवानिया पंचायत की वर्तमान सरपंच पर लगाया आरोप

By

Published : Feb 29, 2020, 9:08 PM IST

नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड में पूर्व सरपंच द्वारा वर्तमान सरपंच पर संतान के विषय में तथ्यों को छुपा कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दाखिल करने का एक मामला सामने आया है.

मामला नैनवां उपखंड के सुवानिया ग्राम पंचायत का है, जहां वर्तमान में रमेशी बाई मीना सरपंच निर्वाचित हुई है. वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरपंच के खिलाफ पुर्व सरपंच जोधराज मीना ने एक परिवाद न्यायालय में पेश किया है.

पुर्व सरपंच ने सुवानिया पंचायत की वर्तमान सरपंच पर लगाया आरोप

जिसमें जानकारी देते हुए जोधराज मीना ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 में सुवानिया पंचायत से उम्मीदवार रही रमेशी देवी पत्नी पूर्व प्रधान रामस्वरूप मीना ने अपनी संतान को लेकर चुनाव के दौरान अलग अलग तथ्य पेश कर निर्वाचन विभाग को गुमराह किया है और अपनी तीन संतान होने के बाद भी इस सत्य को छुपाया है.

पढ़ें-झुंझुनू : अचानक मौसम बदला, ओलों के साथ तेज बारिश

इससे पूर्व भी सरपंच पति ने जिला परिषद का चुनाव लड़ा था और पांच वर्ष तक सदस्य रहे, जिसमें पुत्र महावीर की उम्र 28-03-1997, पुत्री बबलू उर्फ मिट्ठी की उम्र 03-07-2002 दर्शायी गयी. लेकिन, सरपंच की ओर से 2015 के चुनाव में पुत्र महावीर की जन्म तारीख 09-07-1996 और पुत्री स्वीटी का जन्म 11-02-2015 बताई गई.

वहीं तीसरा चुनाव 2020 में रमेशी बाई ने लड़ा जहा पर भी पुनः बच्चों की उम्र के साथ छेड़छाड़ की गई. इस बार पुत्र महावीर की जन्म तारीख 09- 07-1996 और स्वीटी की उम्र 04-07-2003 बताई गई. पूर्व सरपंच जोधराज ने अपने परिवाद में बताया कि पूर्व प्रधान और पंचायत समिति सदस्य के तीसरी संतान भी है, जिसका नाम अभिषेक है. और उसका जन्म दूनी चिकित्सालय में 26-03-2008 को हुआ था और दूनी पंचायत ने जन्म प्रमाण पत्र भी जारी किया था.

पढ़ें:चूरू: लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दूनी चिकित्सालय और दूनी पंचायत रिकॉर्ड के अनुसार अभिषेक का जन्म दूनी सामुदायिक चिकित्सालय में 26-03-2008 को हुआ, जिसका जन्म प्रमाण पत्र दूनी पंचायत ने 31-03-2008 को दर्ज कर दिया. इस जन्म प्रमाण पत्र में साफ तौर पर बालक के पिता का नाम रामस्वरूप मीना और माता का नाम रमेशी देवी दर्ज है और पता ग्राम बिजलबा तहसील नैनवां दर्ज है. परिवादी जोधराज मीना ने बताया कि अगर तीसरी संतान के रूप में एक और पुत्र मौजूद है तो तथ्यों को छुपा कर चुनाव आयोग के साथ छल नीति अपनाई गई है, जबकि अभिषेक अपने माता पिता के साथ ही रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details