राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकराई, लगी आग, दो गंभीर घायल

हिंडोली के निकट भूरियाखाल में दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गई, जिससे दोनों बाइकों में आग लग गई. घटना में घायल दोनों बाइक सवारों को बूंदी सामान्य चिकित्सालय में रेफर किया गया.

Two bikes collided in Hindoli
हिंडोली में दो बाइक आपस में टकराई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 9:47 AM IST

हिंडोली (बूंदी).थाना क्षेत्र हिंडोली के निकट भूरियाखाल में शुक्रवार शाम दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस घटना में दोनों बाइकों के चालक गंभीर घायल हो गए. सूचना पर हिंडोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को पुलिस की गाड़ी से ही हिंडोली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बूंदी रेफर किया गया.

हिंडोली थाने के एसआई बंशी लाल ने बताया कि पुराने हाईवे 12 पर पुलिस थाने के निकट एक बाइक सवार चतरगंज की ओर से आ रहा था तो वहीं, दूसरा हिंडोली की ओर आ रहा था. इस दौरान घुमाव पर दोनों बाइकों में तेज भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. दुर्घटना में बोरखेड़ा निवासी लालचंद बैरवा और पगारा निवासी हेमराज कहार गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की गाड़ी से हिंडोली अस्पताल लाया गया.

पढ़ें :स्लीपर कोच बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

पढ़ें :नेशनल हाइवे 52 पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, फैक्ट्री से काम कर लौट रहे थे घर

हालत गंभीर होने के चलते इन्हें बूंदी के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. वहीं, दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिलों में आग लगने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. ग्रामीणों ने बाइकों में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों बाइक जलकर खाक हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details