राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बारिश का कहर...कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति

बूंदी में भारी बारिश के चलते कई कॉलोनियां बाढ़ के चपेट में आ गई हैं. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन कॉलोनियों का हालात जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम कॉलोनी वासियों की पीड़ा सुनने के लिए पहुंची. जहां पर ईटीवी भारत के कैमरे में लोगों ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी.

Rainfall in Bundi, flood situation, बूंदी न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 16, 2019, 5:26 PM IST

बूंदी.जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश होने के चलते सारी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नालों में पानी की आवक होने से सभी बांध, तालाब और नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.

ईटीवी भारत ने जाने बाढ़ पीड़ितों के हाल

लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, सारे घरो में पानी घूस चुकां है ऐसे में प्रशासन ने ना आकर हाल जाना और ना ही किसी प्रकार की खानपान की व्यवस्था करवाई है. इस परिस्थिती में उनका जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. आपको बता दे कि घरो में 2 से 4 फिट पानी भरा हुआ है । करीब 200 घरो के लोग पानी से प्रभावित हुए है.

बूंदी शहर में भी दो झीलें उफान पर है. यहां पर प्रशासन द्वारा झीलो के सभी गेटों को खोल दिये जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गया हैं. सभी गेटों को खोले जाने से हजारों लीटर पानी की निकासी की जा रही है जिससे शहर के हालात खराब हो चुके हैं. सभी गेटों खुलने से सदर बाजार, नागदी बाजार, ठठेरा बाजार,मीरा गेट बाजार में बारिश का पानी सड़कों पर दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े: Live अपडेट: अरुण जेटली की हालत नाजुक, घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ी

वहीं जेतसागर झील के सभी 9 गेटों को प्रशासन ने खोल दिया है जिससे जेतसागर झील से निकलने वाला नाला उफान पर आ गया है. यहां पर उफान के चलते बूंदी - दबलाना मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं नाले से गुजरने वाली सड़कों पर पानी देखा जा सकता है. इन दोनों झीलों से निकलने वाला पानी जवाहर कॉलोनी और महावीर कॉलोनी में नाली के सहारे जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण होने के चलते नाला संकरा हो गया है. इसी कारण से जब बारिश हुई तब प्रशासन की पोल खुल गई और निचली बस्ती के घरों में पानी घुस गया.

यह भी पढ़े: राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव

लोगों का कहना है कि घरो में पानी के घुसने से खाने पीने की सबसे ज्यादा दिक्कत हा गई है. उन्होंने बारिश के समय जैसे तैसे अपना कीमती सामान एकत्रित कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा तो दिया है.

महावीर कॉलोनी और जवाहर कॉलोनी के हालात बेहद खराब वजर आ रहे है. लगातार 24 घंटे के बारिश से सड़को के ऊपर पानी का दरिया चलता नजर आया. यहां पर युवाओं की टोली एकत्रित होकर राहत बचाव के कार्य अपने स्तर पर कर रही है. इस इलाके में पिछले 24 घंटे से बिजली भी गायब है. वही लोग छतों पर चढ़कर अपनी दिनचर्या को पूरा कर रहे हैं तो कुछ लोग दुसरे ईलाकों में पलायन कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: अलवर: हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामले में परेशान पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

बाढ़ का जायजा लेने हमारी टीम उन बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंची. वहां पहुचने के बाद पता चला कि वहां कि स्थिति बद से बतदर हा चुंकि है. पूरा कॉलोनी जलमग्न हो चूका है. ऐसे में वहां के लोगों ने बताया कि इस इलाके से जेतसागर और नवल सागर झील से छोड़े जाने वाले पानी का नाला गुजरता है जो किसी समय 40 फीट हुआ करता था, लेकिन लोगों ने इस तरीके से नाले पर अतिक्रमण किया कि वह नाला केवल 10 फिट का ही रह गया. ऐसे में प्रशासन ज्यादा बारिश आने पर इन झीलों के गेट को खोल देता है, लेकिन जैसे-जैसे नाला सकरा होता गया वैसे-वैसे पानी सड़कों पर आता गया. आज यह स्थिति हो गई कि थोड़ी सी बारिश में सड़कों पर पानी नहीं नदी का दरिया बन जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details