बूंदी.जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश होने के चलते सारी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नालों में पानी की आवक होने से सभी बांध, तालाब और नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.
लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, सारे घरो में पानी घूस चुकां है ऐसे में प्रशासन ने ना आकर हाल जाना और ना ही किसी प्रकार की खानपान की व्यवस्था करवाई है. इस परिस्थिती में उनका जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. आपको बता दे कि घरो में 2 से 4 फिट पानी भरा हुआ है । करीब 200 घरो के लोग पानी से प्रभावित हुए है.
बूंदी शहर में भी दो झीलें उफान पर है. यहां पर प्रशासन द्वारा झीलो के सभी गेटों को खोल दिये जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गया हैं. सभी गेटों को खोले जाने से हजारों लीटर पानी की निकासी की जा रही है जिससे शहर के हालात खराब हो चुके हैं. सभी गेटों खुलने से सदर बाजार, नागदी बाजार, ठठेरा बाजार,मीरा गेट बाजार में बारिश का पानी सड़कों पर दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़े: Live अपडेट: अरुण जेटली की हालत नाजुक, घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ी
वहीं जेतसागर झील के सभी 9 गेटों को प्रशासन ने खोल दिया है जिससे जेतसागर झील से निकलने वाला नाला उफान पर आ गया है. यहां पर उफान के चलते बूंदी - दबलाना मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं नाले से गुजरने वाली सड़कों पर पानी देखा जा सकता है. इन दोनों झीलों से निकलने वाला पानी जवाहर कॉलोनी और महावीर कॉलोनी में नाली के सहारे जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण होने के चलते नाला संकरा हो गया है. इसी कारण से जब बारिश हुई तब प्रशासन की पोल खुल गई और निचली बस्ती के घरों में पानी घुस गया.