बूंदी. राजस्थान के चर्चित व दबंग आईपीएस पंकज चौधरी बूंदी दौरे पर रहे . यहां उनका शुभचिंतकों ने स्वागत किया और आमजनों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया. यहां वो सिबसे पहले एडवोकेट व महात्मा गांधी दर्शन समिति के अध्यक्ष राजकुमार माथुर के निवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुभचिंतकों से लंबी वार्ता की.
इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया है, जिसका सम्मान करता हूं. मुझे उम्मीद थी कि न्याय होगा और वही कोर्ट के फैसले ने करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्मिक विभाग, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी मुलाकात हुई है. उन्होंने रिप्रेजेंटेशन को लेकर पत्र दिया है . उम्मीद की जा सकती है कि जल्द पोस्टिंग के आदेश मिलेंगे.
बूंदी पहुंचे चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी ने ईटीवी भारत से की बातचीत उन्होंने कोर्ट के फैसले पर कहा कि ऐतिहासिक बात है और फिर भारतीय पुलिस सेवा में आने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस मेरा पहला सपना और पहला प्यार है. जब भी मुझे मौका मिला तो मैंने इस सेवा के माध्यम से समाज व देश की रक्षा किया. ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों और गरीब व्यक्ति को लाभ मिले, ऐसा मेरा प्रयास है. समाज में आमजन में जो पुलिस की नकारात्मक छवि है, उसे सुधारने का प्रयास किया है.
पढ़ें:बांसवाड़ा: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बीमा कंपनी के खिलाफ सुनाया फैसला, बेटे की मौत पर मां को अधूरा दिया क्लेम
आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि कोर्ट का फैसला मेरे लिए सुखद अनुभव है. पहले भी मैं जनता की सेवा कर रहा था, लेकिन अब इस पोस्टिंग पर आने के बाद और बेहतर तरीके से जनता की सेवा करता रहूंगा. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग होने के सवाल पर कहा कि आम जनता जागरूक हो चुकी है. आधुनिक हो चुकी है और जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता एक थाने को थाने जैसा नहीं मानें, एक अधिकार माने और वहां पर जाएं. अपनी पीड़ा रखें. पुलिस एक बड़ा सिस्टम है, जो बताता है कि हम आम जनता के लिए बैठे हुए हैं. आपकी सर्विस के लिए बैठे हैं, लेकिन पुलिस और आमजन के बीच में जो दूरी है, वो जितना जल्दी कम हो सके, उतना अच्छा होगा.
आईपीएस पंकज चौधरी ने बूंदी की तारीफ करते हुए कहा कि बूंदी में युवाओं के लिए काफी खेलकूद के आयाम है. प्राकृतिक संपदाएं हैं, जो बूंदी को सबसे अलग रखती हैं. बूंदी में जब मेरी पोस्टिंग थी तो युवाओं को लेकर मैंने काफी नवाचार किए. बूंदी पुलिस परेड ग्राउंड बदहाल स्थिति में था. खेल के मैदान को खेलने योग्य बनाया और युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित किया. आज जैसे ही लंबे समय बाद बूंदी पहुंचना हुआ तो सब युवा स्वागत में उमड़ गए. उन्होंने कहा कि खेल ऐसा मंच है, जहां पर कोई जाति या धर्म नहीं देखा जाता. खेल को खेल की भावना से खेला जाता है. मैंने जो किया, आज उसी का नतीजा है कि वह खेल मैदान आमजन और युवाओं के लिए खेल का बड़ा माध्यम बन रहा है .
पढ़ें:करौली: सार्वजनिक और कार्यस्थल पर 1 मार्च से फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि आईपीएस पंकज चौधरी वर्ष 2014 में बूंदी एसपी पद पर थे, जहां उन्होंने पुलिसिंग में कई नवाचार किए. अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का नारा बुलंद किया. साथ ही बूंदी पुलिस में नवाचार करते हुए कांस्टेबलों के लिए फिटनेस जिम और हेयर सैलून सहित कई प्रकार के नवाचार किए. अपने महकमे को मजबूत करने का काम किया. आमजन को तुरंत राहत मिले, इसको लेकर चेतक वाहन और सिग्मा-2 जैसी पुलिस गाड़ियों को आमजन के लिए तैयार किया. आईपीएस पंकज चौधरी की ओर से शुरू की गई सभी पहल आज बूंदी पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होती नजर आ रही है .