राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत

बूंदी के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से मौत का संदिग्ध मामला आया सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि व्यक्ति की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है, लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं है.

हिण्डोली खबर,  Bundi news
चिकित्सा विभाग ने नहीं की स्वाइन फ्लू की पुष्टि

By

Published : Jan 3, 2020, 4:41 PM IST

हिण्डोली (बूंदी).बूंदी जिले के हिण्डोली क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से मौत का संदिग्ध मामला सामने आया है. हालांकि, चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों ने स्वाइन फ्लू से मौत होने की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की है. अधिकारियों ने बताया की हिण्डोली क्षेत्र के सथुर गांव के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली थी, लेकिन परिजनों ने ऐसे कोई दस्तावेज नहीं दिये, जिसमें मृतक को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गई हो.

चिकित्सा विभाग ने नहीं की स्वाइन फ्लू की पुष्टि

जानकारी के अनुसार हिण्डोली क्षेत्र के सथूर गांव के एक व्यक्ति का कोटा मेडिकल कॉलेज में पांच दिन से इलाज चल रहा था. जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मृतक के पुत्र ने स्वाइन फ्लू से मौत होना बताया है, तो वहीं चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों ने मृतक की मौत किसी अन्य बिमारी से होना बता रहे है.

पढ़ेंः स्पेशल: बूंदी पुलिस के लिए साल 2019 रहा कामयाब, अब 2020 की चुनौती

बता दें कि मृतका का पहले बूंदी अस्पताल मे इलाज चल रहा था. जहां मृतक की हालत गंभीर होने के चलते कोटा रेफर कर दिया गया था. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. वही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया की मृतक को स्वाइन फ्लू होने की किसी भी जांच में पुष्टि नहीं हुई है और ना ही परिजनों ने ऐसी कोई जांच दिखाई, जिसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details