राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीवासियों को नहीं है कोरोना का खौफ, लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूमते नजर आए लोग, दुकानें भी खुलीं - कोरोना वायरस न्यूज

बूंदी में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान शहर की सड़कों पर लोग वाहन लेकर घुमते नजर आए. साथ ही कुछ दुकानें भी खुली रहीं, जहां लोगों की भीड़ थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने इन दुकानों को बंद करवाया और लोगों को अनावश्यक घरों से ना निकलने की हिदायत दी.

covid 19, bundi lockdown, बूंदी राजस्थान न्यूज, बूंदी न्यूज
लॉकडाउन के दौरान घुम रहें लोग

By

Published : Mar 23, 2020, 5:35 PM IST

बूंदी.पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. गहलोत सरकार ने 31 मार्च तक के लिए पूरे प्रदेश को लोग डाउन कर दिया है, लोग डाउन करने का आज पहला दिन है, लेकिन पहले दिन बूंदी में लॉकडाउन नाम मात्र का नजर आ रहा है. शहर की सड़कों पर लोग धड़ल्ले से वाहन दौड़ा रहे है, तो वहीं दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई है. जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान घुम रहें लोग

सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी चीजों से बचने और जरूरी चीजों की आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है, लेकिन शहर के कई इलाकों में बिना आवश्यक वस्तु की दुकानें खुलती हुई नजर आई,जहां पर लोगों की भीड़ देखी गई. मेडिकल और सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखी गई. साथ में झुंड बनाकर युवाओं की टोली शहर में इधर-उधर घूमती रही.

दुकानों के खुले होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और भीड़भाड़ वाली जगहों से लोगों को हटवाया. साथ में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात कही. पुलिस की सख्ती के बाद शहर की दुकानें वह शहर में दौड़ रहे वाहन कम हो गए.

ये पढ़ेंःCORONA संक्रमण के खिलाफ गहलोत सरकार का कदम स्वागत योग्य : कटारिया

वहीं बूंदी में चोरों संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब तक भी कोई कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, जिससे शहर लोगों ने राहत की सांस ली है. शहर में कई जगह पर सामाजिक संस्थाओं ने सैनिटाइजर व मास्क वितरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details