बूंदी.प्रदेश में गुरुवार रात से निजी वाहनों पर लागू टोल टैक्स के विरोध में बूंदी भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. धरने में जिला अध्यक्ष महीपत सिंह हाड़ा, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशोरायपाटन विधायक ने कहा कि सरकार ने अगर आनन-फानन में यह फैसला ले लिया है तो अभी भी सरकार के पास समय है कि वो फैसले पर पुर्न विचार करे. उन्होंने कहा कि 8 माह बाद भी सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है जो जनहित में हो. उल्टा हमारी पूर्ववर्ती सरकार के जनहित के फैसले को सरकार पलट रही है और जनता पर भार डाल रही है. टैक्स लगाने के इस फैसले के बाद जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.
यहां पर विभिन्न कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर धरना स्थल पर संबोधित किया गया और जमकर गहलोत सरकार के इस फैसले को कोसा गया. उसके बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया. यहां भी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की बाद में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जाने दिया. बीजेपी नेताओं का डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिला और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.