बूंदी. देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ी है. ऐसे में कुछ मजदूर तो लॉकडाउन के लगने के बाद ही पैदल रवाना हो गए. कुछ मजदूर जहां थे वहां फंसे के फंसे रह गए. अब राजस्थान सरकार ने इन मजदूरों को अपने घरों पर भिजवाने को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश जारी होने के बाद मजदूरों के चेहरे भी खिल उठे हैं. यही नहीं बूंदी प्रशासन ने भी मजदूरों को चिन्हित किया है और उन मजदूरों को रोडवेज बस के माध्यम से उन्हें घर पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
बूंदी जिले के केशवरायपाटन, दबलाना, जजावर, हिंडोली, बूंदी शहर सहित आस-पास के इलाकों में फंसे अन्य राज्यों और राजस्थान के अन्य जिलों के फंसे मजदूरों को रवाना करवाया गया है. सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश राज्य के मजदूर बूंदी जिले में फंसे हुए थे, जिन्हें प्रशासन द्वारा रवाना करवाने का काम किया जा रहा है अब तक अलग-अलग राज्यों के 200 से अधिक मजदूरों को बूंदी प्रशासन द्वारा रवाना करवा दिया गया है. बूंदी रोडवेज प्रशासन द्वारा मजदूरों की सूची को जयपुर एमडी के पास भिजवाया जाता है. वहां पर मंजूरी मिलने के बाद बूंदी प्रशासन उन मजदूरों को भेजने के लिए बसें लगवाने का काम कर रहा है. यही नहीं रोडवेज प्रशासन इन मजदूरों के लिए अपने निजी खर्च से खाने-पीने की व्यवस्था भी करवा रहा है और हर मजदूरों को खाने के पैकेट वितरित कर रहा है.