बूंदी.जिले में अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति की ओर से लॉकडाउन जारी होने के साथ ही करीब 300 मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध कराने का सिलसिला जारी है. यह संस्था रोज 300 से अधिक दिहाड़ी और गरीब मजदूरों को खाना पहुंचा रही है. साथ ही समिति की ओर से कुछ ऐसे मजदूरों को रखा गया है, जिनसे यह समिति खाना बनवा रही है और उन्हें मजदूरी का पैसा भी दे रही है.
बूंदी शहर के चैनराय जी का कटला स्थित मोमिया के नोहरे में पिछले 22 दिनों से यह संस्था खाना बनाकर मजदूरों को देने के लिए पहुंच रही है. इन लोगों ने कई सोशल ग्रुप बना रखे हैं जिनके माध्यम से इन लोगों के पास सूचना पहुंचती है और 10 से 15 मिनट के अंतराल में उस गरीब मजदूरों को यह खाना पहुंचा देते हैं. शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र राठौर इस समिति के खाने की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.