बूंदी.जिले के पुलिस कांस्टेबल अभिषेक शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी नवेद रंगरेज और प्रेमिका श्यामा शर्मा को बूंदी पुलिस ने शनिवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी नवेद रंगरेज को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि प्रेमिका श्यामा शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में सीडब्ल्यूसी में भेजा गया है. ज्ञात रहे कि प्रेमिका श्यामा शर्मा घटना के समय नाबालिग थी और वारदात का पर्दाफाश होने पर वह बालिग हो गई है, जिसके चलते कोर्ट ने जेल में भेजने की बजाय घटना के समय से प्रेमिका श्यामा शर्मा को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है.
कांस्टेबल की हत्या करने वाली प्रेमिका को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा बता दें कि शनिवार को बड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को बूंदी के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी नवेद को रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है. जबकि प्रेमिका श्यामा शर्मा को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है. यहां आरोपी नवेद रंगरेज से बूंदी की पुलिस फिर मामले में पूछताछ करेगी कि आखिरकार इस मामले में कौन-कौन से बिंदु है, जिन पर उन्होंने कांस्टेबल की हत्या की साजिश रची. क्योंकि पुलिस को अभी तक कांस्टेबल अभिषेक शर्मा का फोन बरामद नहीं हुआ है, जबकि उक्त आरोपी नवेद रंगरेज की ओर से पुलिस कांस्टेबल के फोन को फेंकने की बात कबूली गई है.
पढ़ें- कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, दो बाइक सवार घायल
इसी आधार पर कोर्ट से पुलिस ने आरोपी की पुलिस रिमांड मांगा और कोर्ट ने पुलिस रिमांड में 2 दिन के लिए नवेद रंगरेज को भेजा दिया है. गौरतलब है कि 4 माह पूर्व 28 अगस्त को बूंदी पुलिस में तैनात अभिषेक शर्मा अचानक लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बूंदी कोतवाली में उनके परिजनों ने दर्ज करवाई थी. इस रिपोर्ट में प्रेमिका का नाम भी परिजनों ने दर्ज करवाया था.
बता दें कि मृतक अभिषेक शर्मा की आरोपी श्यामा शर्मा रिश्तेदार लगती है, जिसके साथ पुलिस कांस्टेबल अभिषेक शर्मा का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक शादीशुदा होने के बाद भी इसके साथ प्रेम प्रसंग में था, जिसकी खबर उसकी पत्नी को लगी तो दोनों के बीच अनबन भी हुई. ऐसे में पति और पत्नी में पारिवारिक मनमुटाव होने के चलते पत्नी पीहर में ही रह रही थी और पति कांस्टेबल प्रेमिका श्यामा शर्मा के साथ संबंध बनाता चला गया और 28 अगस्त को प्रेमिका ने दोस्त नवेद रंगरेज के साथ मिलकर सवाईमाधोपुर के बोली किले में पार्टी के नाम पर कांस्टेबल को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही यहीं पर उसे जमीन में दफन भी कर दिया.
पढ़ें- मानवता शर्मसारः 4 दिन के नवजात का मिला शव , जांच में जुटी पुलिस
मृतक कांस्टेबल की प्रेमिका श्यामा शर्मा और आरोपी नवेद इतने शातिर थे कि उन्होंने पुलिस कांस्टेबल अभिषेक को बुलाने से पहले ही उस किले में गड्ढा खोद लिया था और मृतक के आते ही उसके सिर पर जोर से प्रहार कर दिया और उसे घायल अवस्था में उसी गड्ढे में दफन कर दिया. जहां चार माह बाद पुलिस को उसके कंकाल मिले और पास के कुएं से अभिषेक की बाइक भी बरामद हुई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद जिले की पुलिस और आमजन में सनसनी फैल गई है.