बूंदी. जिले में वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है, लेकिन जैसे ही 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वेक्सीनेशन शुरू हुआ तो ऐसे में युवा वर्ग में होड़ सी मच गयी और यहां तक की एक सेंटर पर शुरू हुए वेक्सीनेशन में लम्बी-लम्बी कतारे देखी गयी. वहीं, इस दौरान लाइनों में नियमों की धज्जिया उड़ती हुई दिखी. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से जारी वैक्सीनेशन में सोमवार को वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य आखिरकार बंद करना पड़ा.
बूंदी में 18 से अधिक आयु वर्ग को लगने लगी वैक्सीन तो उमड़े युवा बता दें कि, रेड क्रॉस भवन में पिछले 3 दिनों से जारी 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण के मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया है. यहां वैक्सीन खत्म होने के साथ ही वापस से टीका केंद्र पर ताले लगते हुए नजर आए हैं. वहीं, पिछले 3 दिनों से यहां पर युवाओं की भारी भीड़ नजर आ रही थी पर सोमवार को भी युवाओं की भारी भीड़ टीका केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए पहुंची जहां, दोपहर 12 बजे के आसपास डोज खत्म हो जाने के चलते वैक्सीनेशन को रोकना पड़ा.
वहीं, नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि, केवल 4 हजार डोज आई थी, जो कि वह पूरा हो जाने के साथ ही वैक्सीनेशन फिर से बंद कर दिया गया है. साथ ही कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम को सरकार की ओर से वापस से इन्हीं मात्रा के अंदर डोज भेजी जाएगी और उसके बाद ही वैक्सीनेशन का कार्य फिर से दुबारा चालू हो पाएगा.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान वैक्सीनेशन में अव्वल, लेकिन वैक्सीन की किल्लत...कंपनियों को किया भुगतान, डिलीवरी में देरी
जानकारी के अनुसार जैसे ही 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ तो युवा वर्ग में होड़ मच सी गयी और एक सेंटर पर शुरू हुए वैक्सीनेशन में लम्बी लम्बी कतारे देखी गयी. इस दौरान लाइनों में नियमों की धज्जिया उड़ती हुई दिखाई दी. यहां युवाओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा की, प्रशासन ने केवल यहां पर ही हमारे लिए वेक्सीनेशन की व्यवस्था की है.
इसके साथ ही कहा कि भीड़ भारी है कैसे कोरोना खत्म होगा यह समझ से परे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कही पर सामाजिक दुरी की पालना नहीं की जा रही है. वहीं, युवाओं ने कहा की हमारा लम्बे समय से लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं आ रहा है, उन्होंने बताया कि लम्बी लाइने और गर्मी ने युवाओं का धर्य तोड़ती नजर आई, लोगों को ज्यादा समय रजिस्ट्रेशन करवाने में लग रहा है, इसी कारण लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है.
हालांकि राजस्थान के कुछ ही जिलों में 18 से ऊपर वालो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिसमें बूंदी शामिल नहीं है, लेकिन प्रशासन को राज्य सरकार से युवाओं के लिए 10 मई को 5 हजार डोज फिर 12 मई को 4 हजार डोज मिलने के बाद वेक्सीनेशन शुरू किया जहां, केवल एक ही टिका केंद्र बनाया फिर क्या था, युवाओं की भीड़ उमड़ गयी. बताया जा रहा है कि, बूंदी में 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन वर्करों को डोज लगने के बाद वापस से जिला प्रशासन ने 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए अभियान जारी रखा हुआ है, लेकिन रेड क्रॉस भवन में 18 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है जहां, पर जमकर युवाओं की भीड़ देखी गई.
यह भी पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम
वहीं, कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी तो कहीं जगहों पर गाइडलाइन की पालना की जा रही थी, हालांकि यहां मौजूद पुलिस के जवान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए नजर आए. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक दिन के लिए 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण बूंदी में शुरू किया गया था बाद में डोज के कमी के चलते उसे बंद कर दिया गया.
वहीं, ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी कहा है कि, बूंदी शहर की बजाय ग्रामीण इलाकों में भी इस तरीके से 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सिनेशन लगाने का कार्य शुरू किया जाए ताकि, ग्रामीण जनता को भी इसका लाभ मिल सके. लेकिन वहीं, बूंदी में वैक्सीन की डोज कम मिलने के चलते प्रशासन केवल बूंदी के एक ही सेंटर पर वैक्सीनेशन कर रहा है. ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि, बूंदी में भी वैक्सिनेशन की डोज भरपूर दें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.