राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चे कीचड़ भरे रास्ते से कैसे जाएं स्कूल, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

बूंदी जिले के नैनवां इलाके के गुढ़ा गोपालजी गांव में स्कूल जाने के लिए भी विद्यार्थियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. विद्यार्थियों को करीब आधा किलोमीटर कीचड़ से भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. रास्ते में कीचड़ होने से कई बार तो छोटे-छोटे बच्चे उसमें फंसकर चोटिल तक हो जाते हैं. जिसके कारण परिजन बच्चों को गोद में लेकर उन्हें रास्ता पार करवा रहे हैं.

स्कूल के रास्ते में कीचड़, muddy road of school

By

Published : Oct 3, 2019, 1:14 PM IST

नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां में गुढ़ा गोपालजी गांव के पढ़ने वाले बच्चों के लिए इन दिनों स्कूल तक का रास्ता काफी मुश्किलों भरा हो गया है. यहां पर विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने के लिए भारी कीचड़ में से हो कर गुजरना पड़ता है.

कीचड़ से लबालब भरा है स्कूल तक का रास्ता

एकतरफ जहां सरकार की ओर से शिक्षा के लिए स्कूलों में हर प्रकार की सुविधाएं बच्चों को दी जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों की ओर से स्कूल तो बनवा दिया जाता है लेकिन उनके स्कूल पहुंचने तक के रास्ते को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जिससे विद्यालय में आने-जाने के लिए शिक्षकों और बच्चों को बारिश में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.

पढ़ें:'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान

बता दें कि स्कूल के रास्ते को सही कराने के लिए शिक्षकों ने कई बार ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग सहित विकास अधिकारी तक को प्रार्थना पत्र लिखित में दिया है. जिसके बाद भी अभी तक स्कूल के रास्ते को सही करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं स्कूल के रास्ते में कीचड़ होने से अब परिजन भी बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details