राजस्थान

rajasthan

बूंदीः चम्बल घड़ियाल अभ्यारण के वनकर्मियों ने मछुआरों की नावें की जब्त

By

Published : Mar 29, 2020, 8:01 PM IST

बूंदी में चंबल घड़ियाल अभ्यारण के वनकर्मियों ने रविवार को चंबल में गश्त की. इस दौरान मत्स्याखेट करते मछुआरों की 2 नावें जब्त की. वहीं, वनकर्मियों को देखकर मछुआरे मौके से फरार हो गए.

चंबल घड़ियाल अभ्यारण,  Chambal Gharial Sanctuary
मछुआरों की 2 नावें जब्त

केशवरायपाटन (बूंदी).कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. जिसके कारण सभी जगहों पर काम-काज ठप पड़े हुए हैं. लेकिन इन सब के बीच केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के बालिता गांव में चंबल नदी पर बजरी का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूमाफियाओं पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है.

मछुआरों की 2 नावें जब्त

पढ़ें-लॉकडाउन में भी नहीं रूक रहा अवैध बजरी खनन का कारोबार, धड़ल्ले से निकल रही ट्रैक्टर ट्रॉली

वहीं, रविवार को चंबल घड़ियाल अभ्यारण के वनकर्मियों ने चंबल में गश्त की. इस दौरान मत्स्याखेट करते मछुआरों की 2 नावें जब्त की. वहीं, वनकर्मियों को देखकर मछुआरे मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details