राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः 50 से 46 डिग्री पर पहुंचा तापमान, 4 डिग्री की गिरावट

बूंदी में के तापमान में शुक्रवार को 4 डिग्री की गिरावट आई है. शुक्रवार को बूंदी का तापमान 46 डिग्री रहा. इसके बाद भी झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान रहे. सड़कों पर गर्मी का कोहराम देखा जा सकता है. साथ ही सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोग पूरे इंतजाम के साथ ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

राजस्थान की खबर, bundi news
बूंदी के तापमान में आई 4 डिग्री की गिरावट

By

Published : May 29, 2020, 8:03 PM IST

बूंदी. देश में नौतपा शुरू हुए 5 दिन बीत गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं. नौतपा के दूसरे और तीसरे दिन बूंदी का तापमान 50 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान में गिरावट देखने मिल रही है.

बता दें कि शुक्रवार को बूंदी का तापमान 46 डिग्री रहा. तापमान भले ही कम हुआ हो लेकिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग निकल भी रहे हैं तो अपने कान नाक को कपड़े से ढ़क कर निकल रहे हैं, ताकि वो गर्मी से बचे रहें और लू की चपेट में नहीं आएं.

बूंदी के तापमान में आई 4 डिग्री की गिरावट

इसके साथ ही लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ठंडी चीजें और फलों का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर है, लेकिन बूंदी जिला ग्रीन जोन में है और सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा रहा है और आवाजाही खुली हुई है. फिर भी गर्मी की वजह से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जो लोग बाहर निकल रहे हैं वो लोग गर्मी से बचने के लिए पूरी तैयारी करके निकल रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान का बूंदी मॉडल आज पूरे देश में कोरोना से मुक्ति का बना मिसाल

वहीं, बूंदी जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. यहां पर चिकित्सक उन्हें गर्मी से बचने के लिए सलाह दे रहे हैं और ठंडे पदार्थों का सहारा लेने के लिए बोल रहे हैं.

उधर बूंदी नगर परिषद भी लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव करवा रही है, ताकि आमजन को सड़कों पर चलने के दौरान सड़कों से तपन नहीं हो. मौसम विभाग ने बूंदी जिले को अलर्ट मोड पर किया हुआ है. विभाग के अनुसार इन दिनों गर्मी के साथ साथ धूल भरी आंधी चलने और लू चलने की भी चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details