राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: 5 से अधिक चेक बाउंस करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर हो जाता था फरार

बूंदी की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी पुलिस को हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस के चंगुल से आरोपी बच नहीं सका और पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested half a dozen check bounce accused, bundi news, बूंदी न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 4:39 PM IST

बूंदी.शहर की सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पर 5 से अधिक चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सदर थाना पुलिस को एडीजे कोर्ट 1 से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुनेटिया गांव निवासी उधम सिंह के खिलाफ अलग-अलग मामलों में चेक बाउंस के मामले दर्ज हैं.

आधा दर्जन चेक बाउंस के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस पर सदर थाना पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने दूसरी बार दबिश दी तो आरोपी पुलिस के सामने चकमा देकर फरार हो गया. दबिश में आरोपी ने कई बार पुलिस को चकमें दिए इस पर एसपी ममता गुप्ता ने विशेष टीम का गठन किया.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: बूंदी में कैनवास पर उतरी प्रदेश भर के चित्रकारों की कल्पनाएं, जान फूंकने में लगे कूंचीकार

जिसमें उप निरीक्षक रमेश चंद्र, माया वर्मा, सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह, कांस्टेबल महेश पराशर सहित टीम ने कुनेटिया गांव में दबिश दी तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी फिर भी भागने की फिराक में था, लेकिन इस बार पुलिस की योजना इस तरीके से थी कि आरोपी चकमा दे नहीं सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट : प्रदेश में सबसे ज्यादा मटर की फसल बूंदी में, इस बार अच्छे जमाने की आस

वहीं गिरफ्तार कर पुलिस आरोपी उधम सिंह को सदर थाना करके लाई. जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि उधम सिंह के खिलाफ चेक बाउंस के अलग-अलग मामले बूंदी के एडीजे कोर्ट में दर्ज हैं. यही नहीं अन्य मामले भी आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details