राजस्थान

rajasthan

Bundi ACB Big Action : ढाई लाख की रिश्वत लेते सहायक निदेशक गिरफ्तार, रामप्रसाद बोला- फोटो तो कभी-कभी खींचते हैं, खींचने दो

By

Published : Feb 14, 2022, 4:03 PM IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी की टीम ने बड़ी कार्रवाई (Action Against Corruption in Bundi) को अंजाम देते हुए कृषि विभाग उद्यान के सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दिलचस्प वाकया भी सामने आया, जब ACB कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी अपने घर पर चला गया और मकान का गेट लगाकर छत पर चढ़ गया. जानें क्या है पूरा माजरा...

Bundi ACB Big Action
बूंदी में घूसखोर सहायक निदेशक गिरफ्तार

बूंदी.एसीबी की बूंदी टीम ने घूसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कृषि विभाग उद्यान के सहायक निदेशक (ACB Arrested Assistant Director in Bundi) रामप्रसाद मीणा को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद रामप्रसाद मीणा का मीडियाकर्मी जब फोटो खींचने लगे तो वह बड़ी बेशर्मी से कहा कि फोटो तो कभी-कभी खींचते हैं, खींचने दो. यहां तक कि रिश्वत की राशि को उधार की राशि बताता रहा और कहा कि मैं तो विश्वास पात्र लोगों को उधार देता हूं.

एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि परिवादी पुरुषोत्तम शर्मा निवासी चेंता हिंडोली, जिला बूंदी ने एसीबी को शिकायत देकर बताया कि वह सोलर का कार्य करता है और उसे प्रति सोलर कनेक्शन की एवज में 18 हजार रुपए मानदेय मिलता है. वहीं, आरोपी को एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही वह (Bundi ACB Big Action) अपने घर पर चला गया और मकान का गेट लगाकर छत पर चढ़ गया और एसीबी को छत से कूदने की धमकी देने लगा.

क्या कहते हैं एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक ज्ञान चंद मीणा...

इस दौरान एसीबी ने सूझबूझ दिखाते हुए रिश्वतखोर अधिकारी को दबोच कर एसीबी कार्यालय लेकर आ गई, जहां पर उससे पूछताछ की है. आरोपी सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा परिवादी से प्रति कनेक्शन/प्रति फाइल 4 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है और रिश्वत नहीं देने पर नया कनेक्शन देने से मना कर रहा था. शिकायत प्राप्त होने पर 11 फरवरी को शिकायत का सत्यापन करवाया गया और 14 फरवरी को परिवादी से ली गई ढाई लाख रुपए रिश्वत की राशि प्राप्त की गई.

पढ़ें :ACB Action in Absconding SHO : गंगाशहर के गायब थानाधिकारी पर एसीबी कसेगी शिकंजा, आजकल में हो सकती कड़ी कार्रवाई

पढ़ें :Rajasthan ACB Action Against Corruption : भ्रष्टाचार नहीं बढ़ा, लोगों में बढ़ी है जागरूकताः DGP बीएल सोनी

घूसखोर सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा ने परिवादी से उसके बकाया भुगतान पास करने की एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की थी, जिससे परेशान होकर (Action Against Corruption in Bundi) परिवादी ने एसीबी का सहारा लिया. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाते हुए कृषि अधिकारी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया. एसीबी ने ढाई लाख रुपए की राशि बरामद कर आरोपी को डिटेन कर लिया है और मामले में अनुसंधान जारी है.

पढ़ें :बूंदी एसीबी ने भू अभिलेख निरीक्षक को किया ट्रैप, आरोपी पीड़ित के घर पर ही लेने पहुंच गया रिश्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details