बूंदी.कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन से देश में मजदूरों का पलायन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, इन मजदूरों को लेकर सियासत भी काफी ज्यादा हो रही है. दरअसल, भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि 6 दिन बिहार के 45 मजदूरों को कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घर भेजने का आश्वासन देकर रैन बसेरे में रुकवा दिया, लेकिन उन्हें घर नहीं भेजा. वहीं, उनके खाने की व्यवस्था भी नहीं करवाई. इन मजदूरों को सिर्फ एक ही समय का खाना मिल रहा है. सिर्फ इनके साथ फोटो लेकर राजनीति की जा रही है.
इन मजदूरों का कहना है कि उन्हें केवल खाने में 5 पुड़िया ही मिल रही है, जिससे उनका पेट नहीं भर पाता और शाम को खाना ही नहीं मिल पाता. ऐसे में वे भूखे सोने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि 'हम पैदल ही जा रहे थे, तो हमें रुकवाया ही क्यों गया, अब तक तो हम हमारे घर पर पहुंच जाते हैं. लेकिन हम नेताओं के चक्कर में यहां रुकने को मजबूर हो गए हैं. आखिरकार हमारी जिम्मेदारी कौन समझेगा, यह हम समझ नहीं पा रहे हैं.'