राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के बंसीलाल मीणा बने बूंदी के उप जिला प्रमुख, 5 समितियों में बीजेपी के 3 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलीं - बूंदी में पंचायती राज चुनाव

बूंदी में पंचायती राज चुनाव संपन्न हो गया है. कांग्रेस के बंसीलाल मीणा उप जिला प्रमुख बने हैं. वहीं जिले की 5 पंचायत समितियों में बीजेपी के तीन और कांग्रेस के 2 उप प्रधान बने हैं.

deputy district concil head in bundi, panchayati faj elections
कोंग्रेस के बंसी लाल मीणा बने बूंदी के उप जिला प्रमुख

By

Published : Dec 11, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 1:28 PM IST

बूंदी.उप जिला प्रमुख के परिणामों की घोषणा हो गई है. यहां कांग्रेस के बंसीलाल उप जिला प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. उन्हें कुल 12 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के कन्हैया लाल को 11 वोट मिले हैं. बता दें कि 23 सदस्य वाली बूंदी जिला परिषद में बीजेपी के 12 और कांग्रेस के 11 सदस्य जीतकर जिला परिषद पहुंचे थे, लेकिन गुरुवार को जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुई चंद्रावती कंवर को 13 वोट मिले थे. वहीं उप जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी के एक मतदाता ने वापस से अपने पार्टी को वोट देकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की.

कोंग्रेस के बंसी लाल मीणा बने बूंदी के उप जिला प्रमुख

बता दें कि सुबह 11 बजे दोनों ही पार्टियों के उप जिला प्रमुख के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. जैसे ही मतदान का समय हुआ, तो बाड़ेबंदी से कांग्रेस बीजेपी के खेमों के नेता अपने जिला परिषद सदस्यों को लेकर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग करवाया. मतदान की समाप्ति होने के साथ ही कुछ देर बाद बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी. बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने उप जिला प्रमुख बंसीलाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार को बचाने के लिए हमने भाजपा से दुश्मनी ले ली...और कांग्रेस ने उन्हीं से हाथ मिला लिया: विधायक राजकुमार रोत

वहीं बूंदी की 5 पंचायत समितियों में हुए उप प्रधान के चुनाव में तीन जगहों पर उप प्रधान बीजेपी के बने हैं, जबकि 2 जगहों पर कांग्रेस उप प्रधान बना पाई है. हिण्डोली पंचायत समिति उप प्रधान के लिए बीजेपी के मोरपाल विजयी रहे हैं. नैनवां पंचायत समिति में कांग्रेस के मोहनलाल नागर उप प्रधान बने हैं. बूंदी पंचायत समिति में कांग्रेस के राम हेत बेरवा उप प्रधान बने हैं. कांग्रेस के बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए प्रदीप दाभाई को मात्र 3 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के 3 सदस्य मतदान दूर रहकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. इसी तरह केशवरायपाटन में भाजपा के बद्री लाल मीणा उप प्रधान निर्वाचित हुए हैं. साथ ही तालेड़ा पंचायत समिति में बीजेपी के राधेश्याम गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Last Updated : Dec 12, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details