बूंदी.उप जिला प्रमुख के परिणामों की घोषणा हो गई है. यहां कांग्रेस के बंसीलाल उप जिला प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. उन्हें कुल 12 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के कन्हैया लाल को 11 वोट मिले हैं. बता दें कि 23 सदस्य वाली बूंदी जिला परिषद में बीजेपी के 12 और कांग्रेस के 11 सदस्य जीतकर जिला परिषद पहुंचे थे, लेकिन गुरुवार को जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुई चंद्रावती कंवर को 13 वोट मिले थे. वहीं उप जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी के एक मतदाता ने वापस से अपने पार्टी को वोट देकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की.
बता दें कि सुबह 11 बजे दोनों ही पार्टियों के उप जिला प्रमुख के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. जैसे ही मतदान का समय हुआ, तो बाड़ेबंदी से कांग्रेस बीजेपी के खेमों के नेता अपने जिला परिषद सदस्यों को लेकर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग करवाया. मतदान की समाप्ति होने के साथ ही कुछ देर बाद बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी. बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने उप जिला प्रमुख बंसीलाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.