बूंदी. जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है. ऐसे में 9 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, लेकिन अभी तक कांग्रेस या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. जिससे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में गहमागहमी बनी हुई है.
उप निर्वाचन अधिकारी एयू खान ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शनिवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए 58 और जिला परिषद सदस्य के पद के लिए 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए 13 अभ्यर्थियों ने 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं.
बूंदी पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य के लिए 9 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं. केशोरायपाटन पंचायत समिति में 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं. इसी तरह तालेड़ा में 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं हिंडोली में दो, नैनवा में तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए हैं.