बूंदी. जिल में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 1730 के करीब पहुंच गया है. जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 13 मामले सामने आए हैं. मुख्य एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार बूंदी जिले के जामितपुरा और बरुन्धन सहित शहर के कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी मरीजों को प्रशासन ने होम आइसोलेट करवाया है और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की प्रशासन ने सैंपलिंग भी ली है. संपर्क में आए करीब प्रशासन ने 150 लोगों की सैंपल लिए हैं.
बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के केवल 77 मरीज ही एक्टिव बने हुए हैं. बाकी अन्य मरीज डिस्चार्ज किया गया है. प्रशासन लगातार कोरोना की एडवाइजरी की पालना करने को लेकर आमजन से लगातार अपील कर रहा है. चाहे पुलिस प्रशासन हो या स्वास्थ्य विभाग आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. नो मास्क नो एंट्री अभियान का युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.