बूंदी. जिले की केशोरायपाटन थाना पुलिस ने कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाईवे पर लूटपाट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की 12 बाईक बरामद की है. बताया जा रहा है कि दोनों मौज-मस्ती और अपना शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. दोनों महंगी बाइक को कौड़ियों के भाव में बेच देते थे.
थाना प्रभारी अभिषेक पारीक ने बताया कि लूटपाट के आरोप में केशोरायपाटन का रहने वाले विकास उर्फ जामुन मेघवाल और नोताडा भोपत का रहने वाले लोकेश मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से कोटा और बूंदी से चुराई गई एक दर्जन बाइक बरामद की है.
अपराधियों से गहन पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने लूट की वारदातों के अतिरिक्त बाइक चोरी करने की वारदातें कबूल की. इन्होंने कुल 12 बाइक चोरी करने की बात कबूल की. आरोपी बाइक कर इंजन नंबर बदल देते है और बाइक को जल्द बेंच दिया करते थे. आरोपी फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है . उनसे और कई खुलासा होने की संभावना है.
बूंदी में 2 बाइक चोर गिरफ्तार, 12 बाइक बरामद गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा गठित टीमों ने वारदात करने वालो का पर्दाफ़ाश किया है. ये आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते रहे है. ऐसे मामलों की जांच के लिए थानाधिकारी अभिषेक पारीक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.