हनुमान बेनीवाल ने किसान महापंचायत में दिखाई ताकत बीकानेर.साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को विकल्प के रूप में मजबूती देने के लिए नागौर सांसद और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल पूरी तरह से सक्रिय हैं. वे बीकानेर जिले में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. इसके तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से श्रीडूंगरगढ़ में किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया.
किसान महापंचायत में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं किसानों से सीधा संवाद किया. बेनीवाल ने कहा कि अब राजस्थान में बदलाव होगा. आरएलपी के पांच साल के सफर में पांच प्रधान, तीन विधायक और एक सांसद है. अब आपका आशीर्वाद मिला, तो पूरे राजस्थान में परचम फहराएगा. बेनीवाल ने कहा कि पौधे के रूप में शुरू हुई पार्टी को किसानों और आपने वट वृक्ष बनाया.
पढ़ेंःRajasthan Politics : बेनीवाल का बड़ा बयान - कांग्रेस में सचिन का भविष्य नहीं, नई पार्टी बनाकर चुनाव में उतरें पायलट
आज देशभर में किसान की आवाज उठाने वाली पार्टी आरएलपी है. किसान की लड़ाई में उनका साथ देने के लिए मैं मोदी की सत्ता को छोड़कर 70 दिनों तक किसानों के साथ सड़क पर रहा. अब अग्निपथ के विरोध में नौजवानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे, क्योंकि नौजवानों ने हमेशा देश में परिवर्तन किया है और अब नौजवानों को सेना में जाने से रोकने का काम नहीं होने देंगे.
पढ़ेंःबीकानेर किसान महापंचायत में शामिल होंगे सांसद बेनीवाल, कांग्रेस भाजपा को देंगे चुनौती
बीकानेर में बढ़ गई सक्रियताः बीकानेर जिले से सटे हुए जिले नागौर से खुद बेनीवाल सांसद हैं. बेनीवाल की नजर बीकानेर जिले पर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बनी हुई है. यही कारण है कि पिछले दिनों लूणकरणसर में बेनीवाल ने किसान महापंचायत की थी. दरअसल बीकानेर संभाग की गंगानगर हनुमानगढ़ से लगते हुए नहरी पानी वाले क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर बेनीवाल पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मिले थे. किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर उनसे बात की थी.